श्रीलंका को करना है नई अर्थव्यवस्था का निर्माण, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को कहा कि एक नयी अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है और सुधारों का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि अर्थव्यवस्था का कोई अस्तित्व ही नहीं है। डेली मिरर ने कहा कि  विक्रमसिंघे ने सोमवार को देश के शीर्ष निजी क्षेत्र के बिजनेस लीडर्स से यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के पतन के बाद से तत्काल सुधारों की आवश्यकता रही है। 

उन्होंने यह भी कहा कि आगे कुछ नहीं होगा। श्रीलंका आर्थिक शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन सत्र में श्री विक्रमसिंघे ने कहा,“ सुधार की क्या योजना है? सच कहूं तो मेरे पास इसके लिए कोई योजना नहीं है। जब हमारी अर्थव्यवस्था डांवाडोल है, तो क्या सुधार किया जा सकता है। ” आर्थिक शिखर सम्मेलन के वार्षिक कार्यक्रम सीलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित किया गया था। 

 विक्रमसिंघे ने कहा,“ सरकार के पास सुधार की कोई योजना नहीं है। हम जो करना चाहते हैं, वह एक नयी अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। लेकिन क्या निजी क्षेत्र इसके लिए तैयार है? क्या आप दर्द को संभाल सकते हैं?” विक्रमसिंघे ने कहा कि चूंकि वर्तमान परिस्थितियां स्थानीय अर्थव्यवस्था के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में उसी ढांचे के पुनर्निर्माण से केवल पतन होगा, संभवतः तेज चरण में भी। 

केवल प्रतिस्पर्धी होने से संकटग्रस्त राष्ट्र को आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलेगी। ” उन्होंने कहा, “श्रीलंका को ‘अत्यधिक प्रतिस्पर्धी’ होने की आवश्यकता है और तभी देश चीन, जापान, कोरिया तथा भारत जैसे क्षेत्रीय साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बारे में सोच भी सकता है।” विक्रमसिंघे ने कहा, “ एक-दूसरे पर उंगली उठाना बंद होना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम आगे बढ़ें। इसलिए भविष्य के लिए हमारे कार्यक्रम को ‘अगले 25 साल’ कहा जाएगा। ” 

श्रीलंका ने सांसद डायना गोमेज को ब्रिटेन नागरिक घोषित किया
श्रीलंका की सांसद डायना गोमेज को ब्रिटिश नागरिक घोषित कर दिया गया है। समाचार पत्र‘डेली मिरर’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।समाचार पत्र के अनुसार, इमिग्रेशन एंड इमिग्रेशन कंट्रोलर (ईईएमसी) ने रक्षा मंत्रालय के सचिव को बताया कि गोमेज को ब्रिटेन नागरिकता प्राप्त है और इसलिए उन्हें श्रीलंकाई पासपोर्ट जारी नहीं किया जा सकता है।

विपक्षी सदस्य मुजीबुर रहमान द्वारा संसद में पेश किए गए पत्र में कहा गया कि सांसद वर्ष 2004 से ब्रिटेन की नागरिक हैं और उसके पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है। ईईएमसी ने अपने एक पत्र में बताया कि उन्होंने 24 जनवरी 2014 में एक श्रीलंकाई पासपोर्ट बनवाया, जिसके बाद पांच नवंबर 2018 को एक राजनयिक पासपोर्ट भी बनवाने में सफल रही। एक नया राजनयिक पासपोर्ट जारी करना संभव नहीं है क्योंकि वह यह साबित करने में विफल रही कि उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता छोड़ दी है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान खान को झटका, चुनाव आयोग ने की पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने की पहल

संबंधित समाचार