बरेली: मुख्यमंत्री के आगमन वाले रूट पर कई जगह खामियां, अधिकारी दुरूस्त कराने में जुटे
बरेली, अमृत विचार। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध जनसम्मेलन को संबोधित करने बरेली आ रहे हैं। जिसको लेकर सड़कों को दुरूस्त और सौदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन वाले संभावित रूट पर कई जगह खामियां नजर आ रही हैं। कई जगह कूड़े के ढेर, गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं श्यामतगंज से सैटेलाइट रोड तक कई जगह डिवाइडर की निकली हुई सरियां हादसे को दावत दे रही हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: सरकारी खाद्यान में हेराफेरी के मामले में ट्रक चालक और ठेकेदार पर एफआईआर
हांलाकि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अधिकारी खामियों को दुरूस्त करने में जुटे हुए है। कई जगह अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क पर बजरी, आदि बिछा रखा है। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध जनसम्मेलन को संबोधित करने हैलीकाप्टर से बरेली पुलिस लाइन पर 3.55 मिनट पर आएगें। नगर निगम गेट पर अतिक्रमण टीम ने पहले से ही अवैध ठेले और खोखों को हटा दिया है। लेकिन कई जगह रूटों पर अनियमित्ताओं का अंबार है।
ये भी पढ़ें- बरेली को मिलेगी 1447 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, CM योगी बुधवार को करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

