केरल को मिलेगा ECO पर्यटन का अलग निदेशालय 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

ससींद्रन ने कहा कि इको पर्यटन निदेशालय के गठन के प्रारंभिक चरण के रूप में, इस संबंध में विषय समिति की सिफारिशों के मद्देनजर एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। 

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार राज्य के वनों में पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करने और इस तरह की पहलों को एक व्यवस्था के तहत लाने के लिए एक विशेष निदेशालय स्थापित करने पर विचार कर रही है। वन मंत्री ए के ससींद्रन ने विधानसभा को बताया कि वर्तमान में राज्यभर के विभिन्न जंगलों में 60 इको पर्यावरण पर्यटन केंद्र चल रहे हैं। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सभी केंद्र प्रकृति के अनुकूल तथा वन और वन्यजीव अधिनियमों, बाघ संरक्षण योजना और कार्य व प्रबंधन योजनाओं के अनुसार काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:-MCD चुनाव परिणाम 2022: AAP को बहुमत, 132 सीटों पर किया कब्जा, BJP के खाते में 103 सीटें

मंत्री ने कहा कि विधानसभा की विषय समिति की सिफारिशों के मद्देनजर एक अलग इको पर्यटन निदेशालय स्थापित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रस्तावित निदेशालय का उद्देश्य जंगलों में इको पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करना और इसकी गतिविधियों का विस्तार तथा समन्वय करना है। ससींद्रन ने कहा कि इको पर्यटन निदेशालय के गठन के प्रारंभिक चरण के रूप में, इस संबंध में विषय समिति की सिफारिशों के मद्देनजर एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। 

ये भी पढ़ें:-खड़गे ने संसद में जल्दबाजी में कानून पारित होने और बैठकों की संख्या कम होने पर जताई चिंता

संबंधित समाचार