Kanpur News : क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक मैदान पर गिरा किशोर, डॉक्टरों ने देखते ही किया मृत घोषित
Kanpur News कानपुर में किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
Kanpur News कानपुर के बिल्हौर में क्रिकेट खेलने के दौरान किशोर अचानक मैदान पर गिर गया। आनन-फानन में साथी उसको सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News बिल्हौर के त्रिवेणीगंज बाजार में क्रिकेट खेलने के दौरान किशोर अचानक मैदान पर गिर पड़ा। इस पर साथी उसके आनन-फानन में सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
त्रिवेणीगंज बाजार निवासी अमित कुमार पांडेय निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके दो बेटे अनुज और हर्षित है। उनका बड़ा बेटा अनुज कक्षा-10 का छात्र था। बुधवार सुबह वह इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक गिर गया। आनन-फानन में साथियों ने परिजनों को सूचना देने के साथ सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
