खुशखबरी: जल्द 564 ग्रामीणों का होगा अपना आवास, शासन ने किया लक्ष्य निर्धारित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2022 का शासन से लक्ष्य निर्धारित 

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेघर ग्रामीणों के लिए खुशी की खबर है। जल्द ही उनका आवास का सपना साकार होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन ने विकास खंड वार लक्ष्य निर्धारित किया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 564 ग्रामीणों के आवास का सपना साकार होगा। अनुसूचित जाति-जनजाति के 353 और सामान्य वर्ग के 211 लोगों को आवास योजना से लाभांवित किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेघर लोगों को आवास देने के लिए वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना में अभी तक 2011 की सामाजिक, आर्थिक जनगणना में शामिल 3791 गरीबों को  लाभांवित किया गया। 2019 में शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए कि 2011 की जनगणना  के अलावा बेघर परिवारों का चयन किया जाए आदेशों का पालन करते हुए ग्राम्य विकास विभाग की ओर से गांव-गांव सर्वे कराया गया। इसमें 20,000 लोग ऐसे सामने आए जो कच्चे मकान में अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। हालांकि विभागीय जांच में 7,500 से ज्यादा लोग अपात्र पाए गए। जबकि पात्र 4,723 लोगों को वर्ष 2021-22 में आवास के अनुदान से लाभांवित किया जा चुका है। अवशेष 7,777 पात्र लाभार्थियों को आवास से अभी लाभांवित किया जाना है। 

मनरेगा मजदूरों को मिलेंगे अतिरिक्त 20,000 
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र ग्रामीण को 1.20 लाख रुपये अनुदान दिया जाता है। इसमें अगर कोई ग्रामीण मनरेगा योजना के तहत मजदूर है और 100 दिन उसने कार्य किया है तो ऐसे में उसे योजना के तहत 1.40 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

आवंटन की होगी निगरानी
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन की निगरानी होगी। इसकी जिम्मेदारी  परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्र को सौंपी गई है। वह स्वयं भी आवंटन की नियमित समीक्षा करेंगे। यदि कोई पंचायत सचिव या अन्य कोई व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

list

 

शासन से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2022 को लक्ष्य निर्धारित किया है। 564 लोगों को आवास योजना से लाभांवित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करेंगे। -सुमित यादव, मुख्य विकास अधिकारी 

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी सपना कश्यप

संबंधित समाचार