हैदराबाद : आसमान में दिखा सफेद रंग का ऑब्जेक्ट, जानिए विशेषज्ञ ने क्या बताया?
हैदराबाद। हैदराबाद के आसमान में बुधवार को सफेद रंग का एक ऑब्जेक्ट दिखाई दिया और कई लोग सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें व वीडियो शेयर कर इसके यूएफओ, स्टार या ग्रह होने के कयास लगाने लगे।
हालांकि, प्लेनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर रघुनंदन कुमार ने बताया कि यह वायुमंडलीय अध्ययन के लिए भेजा गया एक रिसर्च हीलियम बलून था। हैदराबाद में बुधवार की सुबह आसमान में उड़ती सफेद रंग की एक अजीबोगरीब चीज देखकर लोग हैरान रह गए और तमाम तरह के कयास लगाने लगे।
A white-coloured flying object spotted in #Hyderabad sky on Wednesday arose curiosity among people and sparked rumours of it being a #UFO.
— The Weather Channel India (@weatherindia) December 8, 2022
However, experts clarified that it was a helium balloon released for advanced atmospheric study.
Read: https://t.co/ybkgl5XdOK
📸: IANS pic.twitter.com/WErredLtsp
किसी ने इसे ग्रह और तारा बताया तो किसी ने कहा ये कोई एलियन शिप है। हालांकि कुछ देर बाद ये साफ हो गया कि ये एक रिसर्च हीलियम बैलून था जिसे हैदराबाद की नेशनल बैलून फैसिलिटी से छोड़ा गया था।
लगभग एक हजार किलो वजन वाले इस भारी भरकम बैलून को कई इंस्ट्रुमेंट्स के साथ वायुमंडल की स्टडी के लिए भेजा गया था। इस तरह के रिसर्च बैलून से वैज्ञानिकों को अलग वायुमंडल में अलग लेवल पर हवा का दबाव, तापमान और नमी जैसी जानकारियां जुटाने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें : अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया BSF का जवान,पाक रेंजर्स ने पकड़ा
