रूस और यूएई के राष्ट्रपतियों ने की द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने को लेकर फोन पर बातचीत की है। क्रेमलिन समाचार पत्र द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने परिवहन, रसद और ऊर्जा क्षेत्रों सहित व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने विश्व तेल बाजार की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) तंत्र के भीतर प्रभावी संयुक्त कार्य करने पर बात की।

समाचार पत्र के अनुसार, राष्ट्रपतियों ने कुछ पश्चिमी देशों द्वारा रूसी कच्चे तेल की कीमत पर बाजार विरोधी प्रतिबंध लगाने के प्रयासों पर भी बात की, जो विश्व व्यापार के सिद्धांतों के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें:- JSW Steel की अमेरिकी इकाई के प्रमुख मार्क बुश ने दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार