देहरादून: जब फेरों से पहले खुली दुल्हे की पोल, आर्मी असफर बनकर कर रहा था शादी

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। जब दुल्हे की पोल खुली तो लोगों के रौंगते खड़े हो गए। खुशी का माहौल इस कदर बदला की विवाद के चलते पुलिस को आना पड़ा। बता दें कि फेरों से पहले दूल्हे की पोल खुलने से शादी टूट गई। परिजनों ने युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। हालांकि दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे से प्यार करते थे। 

धारा चौकी क्षेत्र के एक होटल में देर रात जमकर बवाल हुआ। शादी समारोह के बीच में आचनक से दूल्हे की पोल खुलने से माहौल विवाद में बदल गया। जानकारी के अनुसार रिश्तेदारों की कानाफूसी ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। देर रात खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। 

बताया जा रहा है कि लड़की ने दूल्हे को आर्मी अफसर बताया था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। जिसके चलते परिवार वालों ने शादी के लिए हामी भर दी। लेकिन शादी के दिन तब सारी कहानी बिगड़ गई जब रिश्तेदार दूल्हे को लेकर कानाफूसी करने लगे। पता चला कि दूल्हा आर्मी अफसर नहीं है। बस यही बात लड़की पक्ष के कानों में पड़ी तो हंगामा शुरू हो गया।

संबंधित समाचार