Video: अफगानी लड़की ने सुनाया ABCD, रवीना टंडन को भा गया बच्ची का ये क्यूट अंदाज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- शुक्रिया रवीना, हम अफगान कष्ट झेल रहे हैं...आपकी आवाज़ हमारे कष्टों को कम कर सकती है।

मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्विटर पर इंग्लिश की वर्णमाला पढ़ती अफगानिस्तान की एक लड़की का वीडियो शेयर किया और लिखा, मेरी ट्विटर लाइन पर आज सबसे प्यारी चीज़। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है।  सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, शुक्रिया रवीना, हम अफगान कष्ट झेल रहे हैं...आपकी आवाज़ हमारे कष्टों को कम कर सकती है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास में ढेर सारे बच्चे बैठे हुए हैं और सबसे आगे एक बेहद ही क्यूट सी बच्ची खड़ी है, जो एबीसीडी सुना रही है। हालांकि बीच-बीच में वह थोड़ा भूल भी जा रही है, लेकिन उसकी क्यटूनेस देखते ही बनती है। वह अंग्रेजी अल्फाबेट का बिल्कुल सही तरीके से उच्चारण कर रही है। 

बच्ची को यूं एबीसीडी सुनाते देख कर दिमाग में बस एक ही बात आती है कि भला ऐसी क्यूट ही बच्चियों की पढ़ाई पर आखिर क्यों रोक लगाई गई है, जबकि उनके अंदर वो काबिलियत है कि वो आगे चलकर अपने देश का नाम रोशन कर सकती हैं। बच्ची का ये वीडियो सिर्फ आम लोगों को ही पसंद नहीं आ रहा बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को भी उसका क्यूट अंदाज भा गया है।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तानी वेबसीरीज 'सेवक' पर मचा बवाल, हिंदुओं के प्रति नफरत भरने की गई है भरसक कोशिश 

संबंधित समाचार