पाकिस्तानी वेबसीरीज 'सेवक' पर मचा बवाल, हिंदुओं के प्रति नफरत भरने की गई है भरसक कोशिश 

पाकिस्तानी वेबसीरीज 'सेवक' पर मचा बवाल, हिंदुओं के प्रति नफरत भरने की गई है भरसक कोशिश 

पाकिस्तान के फेमस एक राइटर साजी गुल. ने यह वेब सीरीज लिखी है। यह वेबसीरीज पाकिस्तानी OTT प्लेटफॉर्म vidly.tv के लिए लिखा गया है। इसके कुल आठ एपिसोड है। इस सीरीज का नाम है- सेवक: द कन्फेशन है। इसके 2 एपिसोड यूट्यूब पर भी डाल भी दिए गए हैं।

मुंबई। धर्म के आधार पर वर्ष 1947 में भारत से विभाजित हो कर पाकिस्तान एक अलग देश बना। जब से पाकिस्तान एक अलग देश के रूप में उभरा, उसकी न तो भारत के प्रति नफरत कम हुई और न ही हिंदुओ के प्रति। इस्लामिक देश पाकिस्तान से हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़-फोड़ और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें आती रही हैं। पाकिस्तान यही नहीं रूक रहा अब वह वेबसीरिज के जरिए हिंदु आतंकवाद का प्रोपेगेंडा फैलाने में लगा है, जिस पर जमकर बवाल मचा है।

ये भी पढ़ें:-बजट में किसानों और पशुपालकों की खुशहाली का ध्यान रखेंगे: गहलोत

क्यों मचा है बवाल
दरअसल, पाकिस्तान दुनिया को हिंदु आतंकवाद दिखाने वाली प्रोपेगेंडा वेबसीरीज बनाई है। हाल ही में इस वेबसीरीज का कुछ ट्रेलर और कुछ एपिसोड समने आए हैं। इस सीरिज में भारत में हुए कुछ घटनाओं के जरिये भारत के प्रति और हिंदुओं के प्रति नफरत दिखाने की कोशिश की गई है।

https://twitter.com/ghulamabbasshah/status/1600417801667112960

पाकिस्तान के फेमस एक राइटर साजी गुल. ने यह वेब सीरीज लिखी है। यह वेबसीरीज पाकिस्तानी OTT प्लेटफॉर्म vidly.tv के लिए लिखा गया है। इसके कुल आठ एपिसोड है। इस सीरीज का नाम है- सेवक: द कन्फेशन है। इसके 2 एपिसोड यूट्यूब पर भी डाल भी दिए गए हैं।

भारत में हुए 1984 के दंगों से लेकर गुजरात दंगों और अयोध्या विवाद तक को शामिल किया गया है और न केवल शामिल किया गया है, बल्कि इन घटनाओं के जरिए भारत और हिंदुओं के प्रति नफरत का नैरेटिव गढ़ने की भरसक कोशिश की गई है।

ये भी पढ़ें:-विपक्ष के विरोध के बावजूद एकसमान नागरिक संहिता विधेयक राज्यसभा में किया पेश