रायबरेली :  खड्ड में पलटी श्रद्धालुओं से भरी कार, आधा दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रायबरेली। दर्शनार्थियों से भरी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गई। जिससे कार में सवार ड्राइवर समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया है।

यह हादसा शनिवार की सुबह महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज इन्हौना मार्ग पर खेरवा गांव के पास हुआ है। लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज निवासी एक परिवार के लोग महाराजगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर खेरवा गांव के पास सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। कार के पलटते ही चीख-पुकार मच गई।

आसपास के लोगों ने दौड़कर किसी प्रकार कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है । घायलों में सूरज सिंह ,रीना सिंह, सुधा सिंह, दीक्षा सिंह और मोहित सिंह तथा एक अन्य शामिल है। कार को सूरज सिंह चला रहा था ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उनके घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-दहेज हत्या का आरोप : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाया फंदा

संबंधित समाचार