दहेज हत्या का आरोप : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाया फंदा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बाराबंकी। जिले के सतरिख थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अदंर फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी।

चिनहट थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीबीडी धौकलपुर निवासिनी ज्योति की शादी 12 पहले सतरिख के नारायणपुर गांव के रहने वाले सतीश यादव से की थी। जिसके बाद दोनों हंसी खुशी एक दूसरे के साथ रह रहे थे, लेकिन बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में ज्योति ने फंदा छत में लगे छल्ले से दुपट्टे के सहारे फंदा लगा लिया।

इसके बाद मृतका के ससुराल पक्ष ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के मायके वालों को जानकारी देते हुए उन्हें बुलाया। मृतका के मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:-अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार