अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार हैदरगढ़/ बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ अंतर्गत बाइक सवार तीन लोगों को एक अज्ञात वाहन ठोकर मार घटनास्थल से फरार हो गया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन हालत नाजुक होता देख उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है। 

हैदरगढ़ थानाक्षेत्र अन्तर्गत फकीरनपुरवा निवासी फुरकान पत्नी आसमा बानो (22) व मां खलीतुन (50) के साथ एक बाइक से नजदीकी सीएचसी अपनी गर्भवती पत्नी को दिखाने जा रहा था। जहां रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मारते हुए घटनास्थल से भाग निकला।

इस दुर्घटना में आसमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि  फुरकान व उसकी मां खलीतुन गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन नजदीकी सीएससी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखने पर उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में दोनों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-थाना समाधान दिवस : जेसीपी क्राइम ने सुनी फरियाद…पत्नी बोली शराब पीकर पति करता है मारपीट

संबंधित समाचार