थाना समाधान दिवस : जेसीपी क्राइम ने सुनी फरियाद…पत्नी बोली शराब पीकर पति करता है मारपीट

थाना समाधान दिवस : जेसीपी क्राइम ने सुनी फरियाद…पत्नी बोली शराब पीकर पति करता है मारपीट

अमृत विचार, लखनऊ। साल के अंतिम महीने के दूसरे शनिवार पर अयोजित थाना समाधान दिवस में बीकेटी कोतवाली में जनसुनवाई करने पहुंचे जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने फरियादियों की शिकायतों सुनीं। इस दौरान मल्लाहनखेड़ा गांव की रहने वाली मुन्नी ने शिकायत देते हुए अपनी आपबीती बयां की। पीड़िता ने कहाकि अक्सर उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है।

महिला की गुहार को संज्ञान में लेते हुए जेसीपी क्राइम ने तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया है। इसी प्रकार एक जमीनी विवाद की शिकायत पर लेखपाल को तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया। थाना समाधान दिवस में कुल तीन शिकायतें आई।

जिसके बाद थाने के रजिस्टरों को देखा और पुलिस कर्मियों के लिये बने आवासों का निरीक्षण किया।  जर्जर आवासों शौंचालयों की मरम्मत के लिये एक एस्टीमेट बनाने के आदेश दिए।थाना समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार राजेश प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह चंद्रिका देवी चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति, एसएसआई हाशिम रजा रिजवी समेत अन्य पुलिसकर्मी  उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का छात्र देख सकेंगे ऑनलाइन दीक्षांत समारोह