राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का छात्र देख सकेंगे ऑनलाइन दीक्षांत समारोह

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार , लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 17 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जारी है। भाभी आएगी छात्र ऑनलाइन कहीं से भी कार्यक्रम देख सकेंगे। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पीसी मिश्रा ने बताया दीक्षांत समारोह का प्रसारण लखनऊ रीजनल सेंटर सहित सभी केंद्रों पर होगा।

उन्होंने कहा जो छात्र नहीं विश्वविद्यालय आ सकते हैं वह रीजनल सेंटर जा सकते हैं। उन्होंने बताया दीक्षांत समारोह में डिग्री और मेडल पाने वाले छात्रों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। छात्र और छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी सही जानकारी अपडेट करनी होगी।

 उन्होंने बताया काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह शीघ्र रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें इसमें से डिग्री प्रिंट हो सके। दीक्षांत समारोह का आयोजन 19 दिसंबर को होना है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा में एक भी दागी विद्यालय नहीं बनेगा केंद्र

संबंधित समाचार