तनोट माता मंदिर: पर्यटन सुविधाओं के लिए BSF को निःशुल्क भूमि आवंटित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जैसलमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर क्षेत्र में पर्यटन विस्तार के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को निःशुल्क भूमि आवंटित की है। बीएसएफ अब द्वारा पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - गुजरात के राज्यपाल से मिले भूपेंद्र पटेल, किया सरकार बनाने का दावा पेश 

 गहलोत की इस स्वीकृति से पर्यटक मंदिर में दर्शन के साथ ही यहां बनने वाले इंटरप्रिटेशन सेंटर में सेना के अस्त्र-शस्त्र, स्थानीय कला व संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को जान सकेंगे। इसके अलावा चित्र दीर्घा में सेना के शौर्य के साथ देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों द्वारा की गई यात्राओं की झलक भी देखने को मिलेगी।’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सम तहसील के ग्राम तनोट में राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम-1956 की धारा 102 के तहत 02.19 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटन प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। तनोट माता मंदिर की सार-संभाल बीएसएफ द्वारा की जाती है। वर्षों से यह स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: बीएमएस केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ निकालेगा 28 दिसंबर को 'महा मोर्चा' 

संबंधित समाचार