शाहजहांपुर: प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 100 मीटर में शिल्पी तो 400 में विवेक विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय मूक बधिर क्रीड़ा प्रतियोगिता

अमृत विचार, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश बधिर क्रीड़ा परिषद लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई। परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडिम में 10वें उत्तर प्रदेश मूक बधिर खेलकूद का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन राम सेवक द्विवेदी और ब्राह्मण समाज के प्रदेश महामंत्री हरिशरण वाजपेयी ने मैदान पर फीता काटकर और मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक जनपदों के मूक बधिर खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेलवे कॉलोनी में चोरों का धावा, सिपाहियों के भी आवास खंगाले

उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने झंडी दिखाकर 100 मीटर महिला वर्ग की दौड़ शुरू कराई। इस दौड़ में कानपुर की शिल्पी कुमारी को प्रथम और अमृता को द्वितीय तिाा लखनऊ की इरम फातिमा को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह 200 मीटर महिला दौड़ में बरेली की रिद्धिमा शर्मा को प्रथम, कानपुर की शिल्पी कुमारी को द्वितीय और अमृता सिंह को तृतीय, 400 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में मेरठ के विवेक राज को प्रथम, देवरिया के किशन कुमार को द्वितीय और वाराणसी के सनी पटेल को तृतीय स्थान मिला।

इसी तरह 800 मीटर दौड़ में मेरठ के विवेक राज को पहला और अंश को दूसरा तथा वाराणसी के वीर कनौजिया को तीसरा स्थान मिला। वहीं, 100 मीटर हर्डल दौड़ में बरेली की रिद्धिमा शर्मा, 400 मीटर हर्डल दौड़ में लखनऊ की इरम फातिमा विजेता घोषित की गईं।  

  निर्णायक की भूमिका सचिन प्रेमी, अनूप मिश्रा, संजीव, मनोज मिश्रा, दिव्यांशी अवस्थी, सुमित चौधरी, मनोज शर्मा, अतुल दीक्षित, राम सुधीर पाल, दीपक गुप्ता, जतेंद्र मौर्य, मनोज सिंह, देवेंद्र दत्त, धम्मांकुर सुजान, अमित मिश्रा, बादशाह, राजीव कुमार, उदित राज आदि ने निभाई। आयोजन सचिव अमन सक्सेना की देखरेख में चलीं प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश बधिर क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों समेत रनवीर सिंह, संयोजक सुरेंद्र सिंह (फिटनेस कोच), सचिन बाथम, नरेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे। 

क्रीड़ा प्रतियोगिता में छाया रहा सन्नाटा
ऐसा शायद ही किसी ने देखा हो कि कोई जिला, राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर की कोई खेल प्रतियोगिता हो और उसमें साउंड सिस्टम, बैंड या धूमधड़ाका न हो, लेकिन शनिवार से स्टेडियम में शुरू हुई मूक बधिर क्रीड़ा प्रतियोगिता में सन्नाटा पसरा रहा। इसका कारण सिर्फ इतना था कि सभी खिलाड़ी मूक बधिर थे। इनके अलावा अधिकांश निर्णायक भी दिव्यांग ही थे, जिस कारण साउंड सिस्टम की व्यवस्था करना उचित नहीं समझा गया। यह व्यवस्था होती भी किसके लिए, आखिर जिनके लिए इस व्यवस्था में पैसा खर्च किया जाता है, उन तक आवाज वैसे भी नहीं पहुंच पाती। सभी अपनी भाषा में इशारों में बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत

संबंधित समाचार