FIFA World Cup 2022 : कोलकाता के 9,000 से ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक कतर पहुंचे, विश्व कप फाइनल से पहले और बढ़ेगी संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

'लगभग 10,000-12,000 फुटबॉल प्रशंसकों ने अब तक पूर्वी भारत से कतर की यात्रा की है, जिसमें कोलकाता के करीब 9,000 लोग शामिल हैं'

कोलकाता। फीफा विश्व कप को लेकर इस शहर में उत्साह चरम पर हैं और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार साल में एक बार होने वाले इस वैश्विक फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के लिए यहां के लगभग 9000 प्रशंसक कतर पहुंच चुके हैं। ब्राजील और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों के विश्व कप से बाहर होने के बाद भी प्रशंसक सेमीफाइनल और फाइनल से पूर्व कतर के लिए टिकट, आवास की उपलब्धता और यात्रा पैकेज के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। 

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनिल पंजाबी ने कहा,  लगभग 10,000-12,000 फुटबॉल प्रशंसकों ने अब तक पूर्वी भारत से कतर की यात्रा की है, जिसमें कोलकाता के करीब 9,000 लोग शामिल हैं। लोग अभी भी सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वहां जाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि सिर्फ कोलकाता से कम से कम 1,500 और लोग अभी इस अरब देश में जायेंगे।

इंग्लैंड के कोच गैरेथ भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध नहीं
इधर, इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट फीफा विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के हाथों 2-1 से मिली करीबी हार के बाद अपने भविष्य को लेकर बहुत निश्चित नहीं हैं। इंग्लैंड के पास मैच में फ्रांस की तुलना में अधिक मौके थे। कप्तान हैरी केन ने पेनल्टी शॉट से एक बार बराबरी की तथा समय पूरा होने से सात मिनट पहले उन्होंने दूसरी बार पेनल्टी लगाई। साउथगेट ने कहा, “ हर टूर्नामेंट के बाद हमने समीक्षा की। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए थोड़ा समय चाहिए कि हर कोई सही निर्णय ले। ” साउथगेट ने हार पर अपनी हताशा को स्वीकार किया।

उन्होंने कहा “ हम यहां टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करने के लिए आए थे। हमें विश्वास था कि हम कर सकते हैं, और हमने मौजूदा चैंपियन के खिलाफ आज रात अपने प्रदर्शन में दिखाया कि हमारे पास एक टीम है जो ऐसा कर सकती थी।” कोच ने कहा “ हमारा प्रदर्शन बेहतर का हकदार था। लक्ष्य निर्णायक होते हैं, लेकिन मैंने अभी खिलाड़ियों से कहा है, मुझे नहीं लगता कि वे और अधिक दे सकते थे। मुझे लगता है कि उन्होंने एक शीर्ष टीम के खिलाफ वास्तव में अच्छा खेल खेला।” 

ये भी पढ़ें : ओलंपियन केनेथ पॉवेल का निधन, एएफआई ने जताया शोक

संबंधित समाचार