बलिया: तस्करी के जरिये बिहार जा रही 30 पेटी शराब बरामद, एक गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बैरिया/ बलिया, अमृत विचार। तस्करी के लिए बिहार जा रही 30 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस ने देर रात बैरिया के चिरैयामोड़ पर पकड़ लिया। वहीं, पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ।

बैरिया पुलिस ने बताया कि पिकअप में शराब तस्कर की ओर से मऊ की तरफ से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर बिहार जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल कार्रवाई करते हुए चिरैयामोड़ के पास एनएच 31 पर पिकअप की घेराबंदी कर उसे कब्जे में ले लिया। पिकअप में कुल 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद शराब को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: आजादी के दीवानों की याद में निकला जुलूस, दिखा राष्ट्रप्रेम का जज्बा

संबंधित समाचार