जुबेर मौलाना की जमानत देने वालों की जमानत होगी जब्त : MP के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुख्यात अपराधी जुबेर मौलाना की जमानत देने वालों की जमानत जप्त होगी और उन पर गिरफ्तारी की धाराएं लगेगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि जुबेर मौलाना से जुड़े वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है। उसकी जमानत देने वालों की जमानत जप्ती करा कर गिरफ्तारी की धाराएं लगाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है, ये अपराधियों को स्पष्ट समझना चाहिए। जुबेर मौलाना भोपाल का कुख्यात अपराधी है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चारपहिया वाहन पर स्टंट करता दिख रहा है। डॉ मिश्रा इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

ये भी पढ़ें : NCP नेता आव्हाड ने 'बदले की राजनीति' को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं हुई

संबंधित समाचार