छोटे उद्यमों के Loan Applications को ठुकराने की होती है जांच : मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि छोटे उद्यमों के ऋण आवेदनों को ठुकराने की जांच होती है और उस पर उचित कार्रवाई होती है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कि अरग कोई बैंक किसी छोटे उद्यमी के ऋण आवेदन को खारिज करता है तो उसकी जांच जिलाधीश से करायी जाती है और उस पर उचित कार्रवाई होती है।
ये भी पढ़ें:-सरकार एक साल में करेगी 10 लाख लोगों की नियुक्ति : प्रधान
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्व रोजगार के अवसर पैदा करना है। इसके अंतर्गत गैर कृषि क्षेत्र के छोटे उद्यमों को धन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में सेवा क्षेत्र और विनिर्माण क्षेत्र के लिए भी धन दिया जाता है। यह ऋण 20 लाख रूपए तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें:-असीम पोर्टल पर 29 लाख कुशल अभ्यर्थी पंजीकृत हुए, 56 हजार को ही सुनिश्चित मिला रोजगार
