कांग्रेस ने मीडिया में पार्टी विरोधी बयान देने को लेकर अपने नेताओं को दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

धनबाद। झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेताओं को चेतावनी दी कि यदि वे पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करते पाए गये, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बार-बार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान देते पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- अब बिहार के सरकारी सेवक पांच बार दे सकेंगे प्रतियोगिता परीक्षा

उन्होंने कहा, पार्टी और शीर्ष नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान देना पार्टी के संविधान का उल्लंघन है। संगठन में इस तरह की अनुशासनहीनता को पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी--चाहे वे सामान्य कार्यकर्ता हों या वरिष्ठ नेता। सिंह ने कहा कि यदि पार्टी के किसी सदस्य को कोई शिकायत है तो वह उसे उपयुक्त मंच पर रख सकते हैं और उसका समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा, अनुशासन समिति जल्द ही जिला समितियों को इस विषय पर नोटिस भेजेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में पार्टी के नेताओं का एक वर्ग हालिया संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर खुल कर नाराजगी प्रकट कर रहा है, जिसके बाद यह चेतावनी दी गई है। कांग्रेस राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की एसआई से पति ने की मारपीट, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

संबंधित समाचार