भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति में आया सकारात्मक असर: जयराम रमेश
सवाई माधोपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का संगठन को फायदा पहुंचा है और इसका राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति में सकारात्मक असर पड़ा है। रमेश ने आज पीपलवाड़ा में यात्रा के दोपहर के विश्राम में प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई लड़ाई नहीं हैं और पार्टी एकजुट हैं, कुछ मतभेद हैं लेकिन राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों पार्टी के लिए एसेट है।
ये भी पढ़ें- कोई भी व्यक्ति टीएमसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सकता: पार्थ चटर्जी
एक नेता को लंबा अनुभव हैं जबकि दूसरा युवा एवं ऊर्जावान हैं, दोनों पार्टी के लिए जरुरत है। उन्होंने कहा मैं समझता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद जिस तरह दोनों ने भेंटवार्ता की है, अब तो साफ होना चाहिए कि यात्रा का असर सकारात्मक हुआ हैं कांग्रेस की राजनीति में राजसथान के संदर्भ में । उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को खास अनुभव हैं और दोनों कल शिमला में थे। दोनों यात्रा में राहुल गांधी के साथ चले है उनसे मिलते हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के बाद फिर खींचतान के सवाल पर कहा कि 21 दिसंबर को यात्रा हरियाणा की तरफ बढ़ेगी और इसके बाद देख लेना यह एकजुटता आगे भी जारी रहेगी। भारत जोड़ो यात्रा की तुलना महात्मा गांधी की यात्रा से करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी इस यात्रा की तुलना गांधीजी की किसी यात्रा से नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा फायदे के लिए नहीं निकाली जा रही है। यह यात्रा दस साल पहले निकलना चाहिए था, थोड़ा पहले निकलना चाहिए था। रमेश ने कहा कि पहली बार कांग्रेस भारी मात्रा में सड़कों पर उतरी है।
भारी मात्रा इसके सांसद, विधायक, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर यात्रा में शामिल हो रहे है, जिसका संगठन को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक परिवार एवं एक व्यक्ति की नहीं हैं, यह कांग्रेस पार्टी की यात्रा है। उन्होंने कहा कि इससे करीब सौ वर्ष की उम्र तक के लोग भी जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के दो व्यक्ति ऐसे है जो एक 98 वर्ष जबकि दूसरे 88 वर्ष के हैं और उन्होंने यात्रा में शामिल होकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि यात्रा से संगठन में नया जोश आया हैं। उन्होंने कहा कि इसका फायदा चुनाव में मिले या नहीं मिले, यह नहीं कहा जा सकता है। यह संगठन पर निर्भर होगा कि वह इसका फायदा कैसे लेता है। उन्होंने कहा कि अगर यात्रा के बाद एकजुटता एवं एकता नहीं रहेगी तो संगठन को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे का आरोपी सात दिन के लिए जेल से आएगा बाहर, उमर खालिद को मिली जमानत
