उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की तारीखों को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। निकाय चुनावों की तारीखों पर फिलहाल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कल जनहित याचिका पर हाईकोट सुनवाई करेगा। मंगलवार को सुनवाई के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। वहीं आज रात 12 बजे तक याचिकाकर्ता वार्ड आरक्षण को लेकर अपनी आपत्ति दाखिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना स्वैच्छिक, जिन्हें दिक्कत है वे शामिल न हों : दिल्ली उच्च न्यायालय
