बहराइच: पेड़ से गिरकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। जिले के कोतवाली नानपारा के ककरहा बोधवा गांव निवासी एक युवक पेड़ से लकड़ी तोड़ रहा था। तभी डाल टूटकर नीचे गिर गई। जिससे युवक नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम ककरहा बोधवा गांव निवासी ओमकार उर्फ ओम प्रकाश पुत्र तीरथ   सोमवार को लकड़ी के लिए बाग में गया था। बाग में पेड़ पर चढ़कर वह लकड़ी तोड़ रहा था। तभी डाल टूट गई। डाल टूटने से युवक नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

काफी देर तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। मौके पर जाकर देखा तो ओमकार मृत अवस्था में पड़ा था। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि परिवार की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: एसपी का एक्शन, माधोटांडा के मुंशी और सिपाही निलंबित

संबंधित समाचार