पीलीभीत: एसपी का एक्शन, माधोटांडा के मुंशी और सिपाही निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। गोकशी के धंधेबाजों से साठगांठ रखने वाले दो और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। पहले से चल रही जांच में संलिप्तता उजागर होने के बाद अब माधोटांडा के मुंशी असलम और सिपाही पंकज को भी निलंबित कर दिया हैं। नवागत एसपी अतुल कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। इस एक्शन के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: छापेमारी को लेकर व्यापारी संगठनों ने भरी हुंकार, किया प्रदर्शन

करीब 20 दिन पहले माधोटांडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ईनामी तस्कर को उसके साथियों समेत पकड़ा था। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी। दो अन्य साथियों को दूसरे दिन गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पूछताछ में सामने आया था कि गोकशी में कुछ पुलिस कर्मी भी मददगार बने हुए थे। इसके बाद तत्कालीन एसपी दिनेश कुमार ने जांच शुरू कराई थी। 

फिर संलिप्तता मिलने पर चार सिपाही निलंबित कर दिए गए थे। यह जांच अभी भी चल रही है। इसमें अब माधोटांडा थाने के मुंशी असलम और सिपाही पंकज का नाम सामने आया। जिसका संज्ञान लेते हुए नवागत एसपी अतुल शर्मा सख्त हुए। उन्होंने दोनो को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि माधोटांडा के मुंशी और सिपाही को निलंबित कर दिया है। गोकशी को लेकर चल रही जांच में इन पर कारवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सड़क हादसों में अधिवक्ता समेत तीन की मौत, दो गंभीर

 

संबंधित समाचार