पीलीभीत: छापेमारी को लेकर व्यापारी संगठनों ने भरी हुंकार, किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर का किया घेराव

अमृत विचार, पीलीभीत। शासन के निर्देश पर बीते कई दिनों से चल रही जीएसटी/वाणिज्य कर टीम की छापामारी को लेकर समस्त व्यापारी संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सोमवार को चार संगठनों ने अलग-अलग तरीके से जीएसटी का विरोध करते हुए आंदोलन किया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: थाने के सामने सर्राफा दुकान में 30 लाख की चोरी, भीड़ ने लगाया जाम, व्यापारी बेहोश

कई व्यापारियों ने राज्यमंत्री कार्यालय तो कई संगठन ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इधर, नगर निकाय चुनाव और व्यापारियों का आंदोलन देख छापेमारी पर रोक लगा दी है।

सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल और जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी के साथ एक बरात घर में बैठक आयोजित हुई। जहां संगठन से जुड़े पदाधिकारी और छापेमारी से परेशान व्यापारी वहां पहुंचे।

बैठक में व्यापारियों ने कहा कि अधिकारियों की यह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। इसके बाद व्यापारी संगठन के साथ पदाधिकारियों के साथ पैदल मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल की मौजूदगी में डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर का घेराव किया।

इस दौरान संगठन की ओर से जीएसटी विभाग के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न का विरोध किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जीएसटी डिप्टी कमिश्नर संतोष वर्मा को भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि जीएसटी विभाग सभी व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करना चाहता हैं तो पहले उसे जीएसटी काउंसिल में प्रस्ताव पारित होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा व राज्यसभा में पारित कराकर जीएसटी एक्ट में संशोधन कराना पड़ेगा।

उसके बाद 40 लाख रुपए टर्नओवर वाले व्यापारी को जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए बाध्य किया जा सकता है। जीएसटी विभाग की ओर से चलाई जा रही छापेमारी को तत्काल रोका जाए। अगर, छापेमारी बंद नहीं की गई। तो प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में जिला चेयरमैन अनिल महेंद्रू,

जिला संरक्षक प्रकाशवीर सिंह, युवा जिला महामंत्री हर्षित अग्निहोत्री, युवा जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी, पीलीभीत युवा अध्यक्ष आशीष लोधी, महामंत्री निखिल राजपूत, गौरव गुप्ता, अमरिया अध्यक्ष असगर अली, महामंत्री मदन लाल, इमरान कादरी, हिमांशु गुप्ता, पूरनपुर अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, महामंत्री रवि जायसवाल, युवा अध्यक्ष जगजीवन बाजवा, चेयरमैन गोल्डी जोशी,

बरखेड़ा अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री हरीश भारती, आलोक गुप्ता, उत्तम अग्रवाल, युवा अध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज, जोशी कालोनी अध्यक्ष जगबंधु हलधर, महामंत्री धर्म पाल सिंह, चेयरमैन अशोक मण्डल, पौटा अध्यक्ष शकील अंसारी, बिलसंडा अध्यक्ष डी के गुप्ता, महामंत्री विकेश जायसवाल, युवा अध्यक्ष आशीष सक्सेना, महामंत्री कुणाल गुप्ता, बीसलपुर अध्यक्ष राकेश मित्तल,

महामंत्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मझोला युवा अध्यक्ष गुलशन स्वर्णकार, युवा जिला मंत्री नितेश अग्रवाल, संजीव मिश्रा, विकास अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, न्यूरिया अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, जहानाबाद अध्यक्ष धीरेंद्र  गुप्ता, घुंघचिहाई अध्यक्ष जीवन गुप्ता मौजूद रहे।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता और जिला महामंत्री स्वतंत्र देवल की अगुवाई में सोमवार को जीएसटी अविलंब बंद और बेवजह बाजार में फैली अफवाहों को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।  

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सड़क हादसों में अधिवक्ता समेत तीन की मौत, दो गंभीर

संबंधित समाचार