पीलीभीत: थाने के सामने सर्राफा दुकान में 30 लाख की चोरी, भीड़ ने लगाया जाम, व्यापारी बेहोश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद पीलीभीत में बेखौफ अपराधियों ने एक और वारदात कर डाली। बरखेड़ा थाने के सामने नकब लगाकर सराफा दुकान से 30 लाख की चोरी हो गई। घटना के बाद व्यापारी बेहोश हो गया। भीड़ ने थाना गेट पर ही जाम लगाकर प्रदर्शन किया। करीब ढाई घंटे बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की टीम सुरागरसी में जुट गई है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: खाने में बाल निकले पर पत्नी को कर दिया गंजा, बांधे हाथ पैर...मुंह में ठूसा कपड़ा फिर वारदात को दिया अंजाम

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पतरसिया गांव के निवासी राजीव कुमार रस्तोगी की थाने के सामने सर्राफा की दुकान है। रोज की तरह रविवार देर शाम करीब सात बजे दुकान बंद करके घर चले गए। इसके बाद चोरों ने दुकान को निशाने पर ले लिया। पीछे की तरफ से नकब लगाकर चोर दुकान में घुस गए और नकदी -जेवरात समेट ले गए। दूसरे दिन सोमवार सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो सामान गायब और पीछे की तरफ नकब लगा देख व्यापारी के होश उड़ गए।

चेक करने पर पता चला कि चोर तिजोरी काटकर उसमें रखे 24,300 रुपये, 325 ग्राम सोने के नए जेवरात, छह किलो चांदी के जेवर, छह किलो गली हुई चांदी, परिचितों के रखे गए सोने और चांदी के आभूषण,  पक्क सोना और कुछ जरूरी कागजात गायब थे। यह देख पीड़ित व्यापारी बेसुध हो गया। घटना का शोर मचते ही बड़ी संख्या में व्यापारी और परिवार वाले जमा हो गए। थाने के सामने हुई वारदात पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। भीड़ ने थाना गेट पर ही जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बेसुध हालत में व्यापारी को लेकर परिवार वाले सड़क पर बैठ गए। नारेबाजी करते हुए खुलासे की मांग की गई।

एसओ उदयवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने एक न सुनी। भीड़ बढ़ती देख कुछ ही देर में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजन को मनाया जा सका। एसपी अतुल शर्मा, एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ मनोज कुमार समेत कई अफसर भी मौका मुआयना करने पहुंच गए। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया। एक्सपर्ट ने फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए।  

c428b2be-0b6d-4b14-8f2e-bc46a2d9d519

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। सर्विलांस और एसओजी टीम को भी लगाया गया है। घटना से आहत परिवार की महिलाएं सड़क पर बैठ गई थीं। उन्हें समझाकर हटवा दिया गया। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। - अतुल शर्मा, एसपी।

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव : जनता का दुख-दर्द समझने वाला हो 'पीलीभीत का चेयरमैन'

संबंधित समाचार