पीलीभीत: खाने में बाल निकले पर पत्नी को कर दिया गंजा, बांधे हाथ पैर...मुंह में ठूसा कपड़ा फिर वारदात को दिया अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। खाने में बाल निकलने के बाद गुस्साए पति ने विवाहिता पर जमकर कहर बरपाया। उसके मुंह में ठूंसकर बांध दिया। उसके बाद प्रताड़ित किया गया। फिर विवाहिता के सिर के बाल ही काट दिए। देवर और सास पर पति को शह देते हुए मूकदर्शक बने रहने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।  

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अनम हत्याकांड मामले में लापरवाह दरोगा पर गिरी गाज, किया गया निलंबित

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डूडा की रहने वाली सीमा ने गजरौला थाने में एक तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसकी शादी गजरौला क्षेत्र के ग्राम मिलक के निवासी जहरीरुद्दीन पुत्र नन्हे बख्श से हुई थी। एक दिन पति खाना खा रहा था। इस दौरान खाने में बाल निकल आया।

इस बात पर पति ने गाली गलौज शुरू कर दी। हाथ पैर बांधकर मंह में कपड़ा ठूंस दिया और उत्पीड़न किया। इसके बाद पति ने सिर के बाल घोट दिए। पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट की गई। पति से बचाने के बजाय देवर जमरुद्दीन और सास जिलेखा खातून शह देते हुए वहीं खड़े होकर तमाशबीन बने रहे।  पति की करतूत बताते हुए मायके वालों को ससुराल बुला लिया। इस पर ससुराल वालों ने मायके से आए परिजन से भी मारपीट कर धमकाया। यह भी आरोप लगाया कि आए दिन दहेज में नकदी की मांग की जाती है। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पति देवर और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पति करता रहा पिटाई, नंदोई ने की छेड़छाड़  
पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र की एक विवाहिता ने सुनगढ़ी पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 22 जनवरी को हुई थी। ससुरालिये दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पति आए दिन नशे में मारपीट करता था।  मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने पिटाई की और नंदोई ने छेड़छाड़ की। इसके बाद अक्टूबर में घर से निकाल दिया।  सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें-  पीलीभीत नगर निकाय चुनाव: वैश्य समाज के तीन दावेदारों पर BJP लगा सकती है दांव

संबंधित समाचार