पीलीभीत: सड़क हादसों में अधिवक्ता समेत तीन की मौत, दो गंभीर
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया, परिवार में कोहराम
पीलीभीत, अमृत विचार। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में अधिवक्ता समेत तीन की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी हादसे अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए। संबंधित थानों की पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
पहला हादसा टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया क्षेत्र में हुआ। शहर के मोहल्ला मोहतसिम खां के निवासी शिवम शर्मा (32) पुत्र दर्शन शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर थे। रविवार को वह गजरौला क्षेत्र के ग्राम दियूरी निवासी महेंद्र पुत्र डोरीलाल की बाइक से काम के सिलसिले में उत्तराखंड के मझोला गए थे। न्यूरिया के रानी कॉलोनी के निवासी संजय सरकार पुत्र विजय सरकार भी साथ में थे।
देर शाम तीनों बाइक से वापस घर आ रहे थे। टनकपुर हाईवे पर पोलीगंज के पास पहुंचते ही किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां शिवम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य दो साथियों की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
उधर, दूसरा हादसा कोतवाली पूरनुपर क्षेत्र का है। गांव पिपरिया दुलई निवासी अरविंद कुमार पुत्र रामचंद्र जिला मुख्यालय पर वकालत करते थे। रविवार को वह किसी काम से पूरनपुर आए थे। काम निपटाकर देर शाम वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान गैरतपुर जप्ती-सिरसा के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अशोक पाल अस्पताल पहुंचे और जानकारी की। अधिवक्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया। मृतक के तीन वर्षीय पुत्र व सात माह की पुत्री है। पत्नी वर्षा का पति की मौत से रोकर बुरा हाल रहा।
इसके अलावा कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज निवासी नईम खान का बेटा अर्सलान लखनऊ में रहकर बीटेक करता था। वह लखनऊ में ही अपने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रहा था। इस बीच स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें अर्सलान की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन रविवार देर शाम लखनऊ से शव लेकर आए। जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इकलौते बेटे की मौत से उसके परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा।
