बोगतुई नरसंहार: ललन शेख की रहस्मय मौत की आंतरिक जांच शुरू
कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गत मार्च में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई नरसंहार के मुख्य आरोपियों में से एक ललन शेख की रहस्यमय मौत की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ललन शेख को इस नरसंहार के लगभग आठ महीने बाद हाल ही में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था।
कथित तौर पर ललन रामपुरहाट में स्थित एक अस्थाई शिविर के शौचालय के अंदर लटका हुआ पाया गया था, जहाँ उसे सीबीआई की हिरासत में रखा था।
सूत्रों ने बताया कि पिछले 22 मार्च को बोगतुई गांव के पास तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की बम विस्फोट में हत्या कर दी गयी थी और कथित बम हमले के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक ललन सोमवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में सीबीआई की अस्थायी हिरासत में मृत पाया गया।
सूत्रों के मुताबिक रामपुरहाट स्थित सीबीआई कैंप कार्यालय ने संघीय एजेंसी के मुख्यालय के एक आदेश के बाद पहले ही अपने दिल्ली कार्यालय को ललन शेख की मौत की रिपोर्ट भेज दी है।
एजेंसी की विशेष अपराध शाखा ने भी मौत की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। ललन शेख की मौत के संबंध में सीबीआई की ओर से हालांकि, कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
