बहराइच: कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह गुरुवार को करेंगे 'The Forest Resort' का उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बिछिया (बहराइच)। कतर्नियाघाट जंगल से सटे मटेही गांव में The Forest Resort का निर्माण कराया गया है। गुरुवार को प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख नवनिर्मित रिसोर्ट का उद्घाटन करेंगे। कतर्नियाघाट जंगल से सटे क्षेत्रों में पर्यटकों को लुभाने के लिए वन विभाग के प्रोत्साहन पर रिसोर्ट और रेस्ट हाउसों का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है।

Image Amrit Vichar(15) (1)

उसी के तहत मटेही गांव में जंगल के समीप द फॉरेस्ट रिसॉर्ट बनकर तैयार हुआ है। इसका निर्माण मुख्यमंत्री से पुरस्कृत मशहूर गन्ना किसान व समाजसेवी स्वर्गवासी रेशम सिंह की पुत्री रंजीत कौर द्वारा कराया गया है। 'द फॉरेस्ट रिसॉर्ट' में ओपेन सिनेमा, डॉरमेटरी व अत्याधुनिक खेल-कूद की सुविधाएं उपलब्ध। रंजीत कौर ने बताया कि 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख रिसॉर्ट का भव्य उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें:-डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 4 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि

संबंधित समाचार