हरदोई ने तोड़ा कर्नाटक परिमंडल का रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डाक अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने गढ़ा नया कीर्तिमान

अमृत विचार, हरदोई । भारतीय डाक विभाग के हरदोई मंडल में नवागत डाक अधीक्षक आरके श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में एक बार पुनः देश के कर्नाटक परिमंडल का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए जिले के एक शाखा डाकघर द्वारा एक दिन में ही 155 खाते खोल कर नया कीर्तिमान बना दिया जिससे हरदोई मंडल ने एक बार पुनः देश में अपना परचम फहराया है

नवागत डाक अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल के केंद्रीय उपमंडल स्थित शाखा डाकघर रायपुर (बेनीगंज) में डाक निरीक्षक अभिनव गुप्ता के अथक प्रयासों से शाखा डाकपाल अतुल कुमार सिंह ने एक दिन में ही 155 नए खाते खोलकर देश के कर्नाटक परिमंडल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इससे पहले कर्नाटक परिमंडल के शाखा डाकघर द्वारा एक दिन में 151 खाता खोलने का रिकॉर्ड दर्ज था लेकिन हरदोई के शाखा डाकपाल अतुल कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में कर्नाटक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

जिससे जिले के डाक कर्मचारियों में खुशी की लहर है। डाक अधीक्षक श्री श्रीवास्तव जी ने नए कीर्तिमान के लिए शाखा डाकपाल और डाक निरीक्षक केंद्रीय को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 48 घंटे में हत्थे चढ़े चोर, चोरी गए जेवरात व नकदी बरामद

संबंधित समाचार