लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से दो लाख रुपये ठगे, केस दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एक युवक के साथ करीब 2 लाख 12 हजार रुपये की ठगी की गयी है। युवक को पेंसिल बनाने की कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया है। पीड़ित की शिकायत पर बाजार खाला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ के रहने वाले उकाशा खान पुत्र अताउल्लाह खान भदेवां निवासी ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि करीब 1 महीने पहले अखबार में प्रचार कॉलम में विज्ञापन निकला था कि हिंदुस्तान नटराज पेंसिल की पैकिंग कार्य के लिए घर बैठे लड़के लड़कियों की आवश्यकता है।दिए गए नंबर पर बात करते हुए जॉब करने की इच्छा जाहिर की तो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे देने के लिए कहा गया।
उकाशा के अनुसार कुल आठ बार में 212319 रुपये साइबर कैफे से ऑनलाइन पैसे बताए गए नंबरों पर ट्रांसफर किए गए। कुल 212319 रुपए ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने उससे बातचीत बंद कर दी। उसने कई बार फोन भी लगाया, लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस का कहना है कि युवक ने जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए उन खातों की जानकारी जुटाई जा रही है, उसी आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - हरदोई: बैंक कर्मचारियों पर हुआ हमला, पथराव कर कार तोड़ी
