Viral हुआ सोनू सूद का Video, फैंस को खूब भा रहा 'मुसाफिर हूं यारों'

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मुंबई। सोनू सूद आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल फिलहाल में एक्टर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिस पर उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-'Selfie' में पहली बार एक साथ नजर आएंगे Bollywood के ये दिग्गज एक्टर, 2023 में रिलीज होगी फिल्म

https://www.instagram.com/p/CmD9oQBgCo2/

दरअसल, एक्टर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया  पर शेयर किया जिसमें वह ट्रेन से सफर कर रहे हैं और वह ट्रेन के गेट पर बैठे हैं और सफर का आनंद  ले रहे हैं। सोनू सूद ब्लैक कलर की हाफ टीशर्ट और ब्लैक पैंट के साथ shoesपहने दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Ck-rKUfK_4Z/

हालांकि वीडियो में ट्रेन प्लेटफॉर्म गुजर रही है और उसके थोड़ा आगे तक जाती है। लगभग 25 सेकेंड का उन्होंने वीडियो शेयर किया है और इस पर किशोर कुमार का मशहूर गाना 'मुसाफिर हू यारों' गाना लगाया है। उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। फैंस जमकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 

sonu sood

 

ये भी पढ़ें:-सिद्धार्थ- रश्मिका की  फिल्म 'मिशन मजनू' अगले महीने OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

संबंधित समाचार