अयोध्या : संकुल बैठक में शिक्षकों को सिखाए निपुण लक्ष्य के गुर

अयोध्या : संकुल बैठक में शिक्षकों को सिखाए निपुण लक्ष्य के गुर

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। निपुण भारत योजना के तहत मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत तेन्धा के शिक्षक संकुल की बैठक प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा में हुई।  शिक्षा संकुल बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी सुनील दत्त शर्मा ने गणित विषय व गणित किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

एआरपी सत्येंद्र कुमार द्विवेदी व संकुल सदस्य शिक्षिका मीता कुशवाहा ने नवाचार के तहत आधारित गतिविधि एवं उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी दी। संकुल सदस्य सीमा गुप्ता ने बच्चों की उपस्थिति एवं उनके ठहराव के बारे में परिचर्चा की।

संकुल सदस्य विनय कुमार ने क्यूआर कोड एवं दीक्षा एप के बारे में बताया। संचालन शिक्षक गणेश शंकर दूबे ने किया। विजय सिंह, रेफांशु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदीप कुमार गुप्ता, रवि शंकर पाठक, रामपाल यादव, शिप्रा यादव, उषा यादव, धर्मेंद्र कुमार, रश्मि गोयल समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील, समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन