Apple ने स्वीकारा- iPhone में Sony के कैमरा सेंसर्स का इस्तेमाल करती है कंपनी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

न्यूयॉर्क। टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने स्वीकार किया है कि कंपनी आईफोन (iPhone) में जापानी कंपनी सोनी (Sony) के कैमरा सेंसर्स का इस्तेमाल करती है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, हम आईफोन के लिए दुनिया के अग्रणी कैमरा सेंसर्स बनाने को लेकर एक दशक से भी अधिक समय से सोनी के साथ साझेदारी कर रहे हैं।

जापान दौरे पर पहुंचे Apple के सीईओ ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक ट्वीट के जरिए आईफोन कैमरों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि हम iPhone के लिए दुनिया के लीडिंग कैमरा सेंसर बनाने के लिए एक दशक से अधिक समय से सोनी के पार्टनर कर रहे हैं।

अपनी यात्रा के दौरान कुक ने सोनी के सीईओ Kenichiro Yoshida और कुमामोटो सुविधा टीम के हर एक शख्स को इस सुविधा के लिए धन्यवाद दिया। कुक ने कुमामोटो सुविधा की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उन्हें iPhones दिखाए जा रहे हैं।

सालों से ऐपल ने iPhone मॉडल में उपयोग किए जाने वाले हार्डवेयर को संभाल कर रखा है। अगर आप अतीत में लॉन्च किए गए किसी भी आईफोन मॉडल की आधिकारिक स्पेसिफिकेशंस शीट देखते हैं, तो कंपनी रैम, कैमरा रेजोलूशन या एपर्चर सहित फोन की कोई भी डिटेल रिवील नहीं करती है। इसलिए, यह पहली बार है कि कंपनी ने उस सेंसर का खुलासा किया है जिसका उपयोग उसके आईफोन मॉडल करते हैं।

हालांकि, Apple Software के माध्यम से iPhone कैमरों को ठीक करता है। उस ने कहा इंटरनेट पर चल रही कई रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि Apple कैमरे के लिए सोनी हार्डवेयर का उपयोग करता है, लेकिन पहली बार कंपनी ने खुद ही जानकारी की पुष्टि की। सोनी की सुविधा के अपने दौरे के दौरान Apple के सीईओ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि साझेदारी आगे भी जारी रहेगी। इससे साफ पता चलता है कि भविष्य के आईफोन मॉडल भी सोनी के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करेंगे।

ये भी पढ़ें : Twitter ने Blue Tick सर्विस की रिलॉन्च, जानिए...सब्सक्रिप्शन खरीदने पर कितने करने होंगे खर्च?

संबंधित समाचार