सरकार ने IRCTC में 5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की बिक्री OFS के जरिए शुरू की 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। सरकार ने आईआरसीटीसी में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए गुरुवार को बिक्री पेशकश (ओएफएस) शुरू कर दी। ओएफएस शुरू होने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक टूट गए। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य रखा गया है। 

ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार मामले में लोक सेवकों को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर भी दोषी ठहराया जा सकता है : SC

यह पेशकश गुरुवार को संस्थागत निवेशकों के लिए शुरू हुई। खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस शुक्रवार को खुलेगी। ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयर तक बढ़ाया जा सकता है।

पूर्वाह्न तक 8.75 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जो निर्गम के मूल आकार का करीब 0.05 गुना है। निचली कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले 7.4 प्रतिशत कम है। आईआरसीटीसी में सरकार की मौजूदा हिस्सेदारी 67.40 फीसदी है।

ये भी पढ़ें:-लंबित मामलों में कमी के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति व्यवस्था में बदलाव जरूरी : किरेन रिजिजू

संबंधित समाचार