दुनिया के पूर्व NO.1 खिलाड़ी Boris Becker जेल से रिहा, वापस भेजे जाएंगे जर्मनी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ब्रिटिश समाचार एजेंसी प्रेस एसोसिएशन की खबर के अनुसार जर्मनी के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर को आठ महीने की सजा काटने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है ओर अब उन पर ब्रिटेन से निर्वासित किए जाने का खतरा मंडरा रहा है।

 प्रेस एसोसिएशन ने सूत्रों का हवाला दिए बगैर कहा कि 2012 से ब्रिटेन में रह रहे 55 साल के जर्मनी के बेकर को निर्वासित किए जाने से पूर्व गुरुवार सुबह रिहा किया गया।

 तीन बार के विंबलडन विजेता बेकर को अप्रैल में 30 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने 31 लाख डॉलर की राशि छिपाई जिससे कि उन्हें उधार नहीं चुकाना पड़े। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेकर को जून 2017 में दिवालिया घोषित किया गया था। 

ये भी पढ़ें:- FIFA WOrld Cup 2022 : 'आखिरी कदम' उठाने के लिये तैयार हैं फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स, जानिए क्या कहा?

संबंधित समाचार