बाराबंकी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने देवा सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार बाराबंकी। गुरुवार देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का आकस्मिक निरीक्षण किया ।इस दौरान  उन्होंने इमरजेंसी, जेएसवाई, एनबीएसयू के साथ पोस्ट ऑपरेटिव केयर वार्ड और सिजेरियन सेक्शन का निरीक्षण किया। 

सिजेरियन सेक्शन में पहले से मौजूद सुमन और रेहाना का सीजर गुरुवार की सुबह हुआ था। जिसमें वह अपने अपने बच्चों को जन्म देकर मां बनी थी। जिनसे डॉo अवधेश कुमार ने हलचल जाना और  अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। और बच्चे भी स्वस्थ दिखे उन्होंने बच्चों की माताओं से कहा कि बच्चों को भरपूर स्तनपान कराएं। जिससे वह स्वस्थ और सुरक्षित रहे। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ राधेश्याम गोंड, फार्मासिस्ट शिव प्रसाद गुप्ता, वार्ड बॉय मनोज, स्टाफ नर्स बिन्दु, शालू, साधना,अनुभा वार्ड आया सुनीता आदि उपस्थित मिले।


ये भी पढ़ें -निकाय चुनाव में भाजपा को घुटने के बल लाएगी कांग्रेस :बृजलाल खाबरी 

संबंधित समाचार