बरेली: जेपीएम में छात्रों को वितरित किए टेबलेट और स्मार्टफोन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जेपीएम कालेज में डीजी शक्ति योजना के तहत छात्रों को मुफ्त टेबलेट व स्मार्ट फोन दिए गए। वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे संस्थान के अध्यक्ष योगेश पटेल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह बेहद मददगार योजना साबित हो रही है। साथ ही इससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में भी बहुत आसानी हो रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जन-जन तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए डाकघर सदैव तत्पर

संस्थान के डायरेक्टर डॉ. मनोज कांडपाल ने कहा कि इस योजना से हर वर्ग के छात्रों को लाभ मिल रहा है। इससे छात्र सशक्त व आत्मनिर्भर भी बनेंगे।कार्यक्रम का संचालन चीफ प्राक्टर अंकुर टंडन ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जेवी सिंह, पूर्व सीईओ, प्रो. श्रीपाल गंगवार, नोडल अधिकारी मो. अशरफ, अमरीश गंगवार, बृजमोहन कोटनाला, आशीष वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मकान बेचने के बदले दबंगों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी

 

संबंधित समाचार