बिहार जहरीली शराब मौत मामला: SIT से जांच कराने का अनुरोध करने वाली याचिका SC में दायर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। बिहार में हाल में हुई जहरीली शराब त्रासदी की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का अनुरोध करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इस त्रासदी में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी पूनावाला ने जमानत के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा 

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष इस याचिका का जिक्र इसे तत्काल सूचीबद्ध किए जाने के लिए किया गया। पीठ ने इस मामले का जिक्र करने वाले वकील पवन प्रकाश पाठक से कहा कि याचिकाकर्ता को मामले को सूचीबद्ध करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा। शीर्ष अदालत का शुक्रवार से दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश आरंभ हो जाएगा। 

इसके बाद न्यायालय का कामकाज दो जनवरी को आरंभ होगा। सारण जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बिहार में जहरीली शराब के सेवन से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई है। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) राजेश मीणा ने कहा, जिले में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से (बृहस्पतिवार रात तक) मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने अप्रैल, 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस बीच विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि सरकार जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की कुल संख्या को छिपा रही है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : बजरंग दल के हंगामे के बाद 'गोमांस' तस्करी के संदेह में ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार 

संबंधित समाचार