सुल्तानपुर : वेदों की स्थापना के लिए निकाली गई शोभायात्रा
आर्य समाज मंदिर की ओर से किया गया जागरूक
अमृत विचार, सुल्तानपुर। आर्य समाज मंदिर की ओर से वेद एवं यज्ञ की ज्योति जलाने के लिए शुक्रवार को शहर में एक शोभायात्रा निकाली गई। ओम का झंडा लेकर निकली शोभायात्रा में जगह-जगह लोगों को जागरूक किया गया।
बाधमंडी चौराहा स्थित आर्य समाज मंदिर से शोभायात्रा का श्रीगणेश पत्रकार राज खन्ना व समाजसेवी करतार केशव यादव ने ओम का झंडा दिखाकर किया। शोभायात्रा आर्य समाज बाधमंडी से शाहगंज, चौक घंटाघर, सब्जीमंडी, लखनऊ नाका, रामलीला, घंटाघर, गुड़मंडी होते हुए पोस्ट ऑफिस से होते हुए आर्य समाज मंदिर पहुंची।
ओम का झंडा ऊंचा रहे, वेद और यज्ञ की ज्योति जलती रहे, आर्य समाज अमर रहे उद्घोष के साथ गुरुकुल धनपतगंज, दयानंद विद्यालय, श्रद्धानंद विद्यालय, संत तुलसीदास रामलीला के बच्चे ओम व आर्य समाज की पताका फहरा रहे थे।
संयोजक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आर्य समाज जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर वेद मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्र सशक्त करने की बात, विश्व कल्याण की बात करता है।
उन्होंने बताया कि 17, 18 एवं 19 दिसंबर को प्रातः वैदिक यज्ञ दयानन्द विद्यालय शास्त्रीनगर निकट पुलिस चौकी एवं सायं साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे तक श्रीराम कथा आर्य समाज मंदिर बाधमंडी पर होगी।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: काशी-तमिल संगमम समापन समाराेह में सीएम योगी के संग पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
