अयोध्या : मोर्चे से जुड़े युवा संवाद की प्रक्रिया तेज करें : प्रांशुदत्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन में पहुंचे निकाय चुनाव के सह प्रभारी

अमृत विचार, अयोध्या। जनौरा बाईपास स्थित एक लॉन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर निकाय चुनाव के सह प्रभारी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में युवा मोर्चा से जुड़े युवाओं को संपर्क व संवाद की प्रक्रिया और तेज करनी होगी। हमें प्रत्येक सीट पर विजय के संकल्पों को लेकर आगे बढ़ना है।

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रभक्त युवा समाज को नई दिशा देकर उसे तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव से प्रत्येक युवा वर्ग खुद को जोड़कर देख रहा है। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कहा कि कोविड काल में जरूरतमंदों की सेवा में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

 इस काल के दौरान युवा मोर्चा का योगदान सराहनीय रहा। युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव को लेकर एक बेहतर प्लान के साथ जनता के बीच जाएं। हमें सामूहिकता व अनुशासन का परिचय देना है।

केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से आम जनता में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि शर्मा ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि रोहित सिंह, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोनू सिंह, विशाल सिंह, अनुराग त्रिपाठी, सुनील मिश्र, आकाश सहित बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : जिला जज ने अधिकारियों के साथ लिया जेल का जायजा

संबंधित समाचार