Twitter ने अब 'Koo' का अकाउंट किया सस्पेंड, को-फाउंडर Elon Musk पर भड़के

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने दुनियाभर के कई आलोचक पत्रकारों को ट्विटर से बाहर करने के बाद अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo का एक अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर हैंडल @kooeminence, जिसे यूजर्स की क्वेरी के लिए स्थापित किया गया था, शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले ट्विटर ने न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN और वॉशिंगटन पोस्ट सहित कई प्रमुख ग्लोबल जर्नलिस्ट के अकाउंट्स को सस्पेंड किया था।

ये भी पढ़ें- कैसा हो सकता है सोशल मीडिया रेगुलेशन! सोच समझकर तैयार करना होगा सिस्टम

को-फाउंडर Elon Musk पर भड़के
कू के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि हमें पता नहीं है कि हैंडल क्यों सस्पेंड किया गया है। कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।' उन्होंने एक ट्वीट भी किया 'ट्विटर पर कू के एक हैंडल को बैन कर दिया गया है। किस लिए?! क्योंकि हम ट्विटर से कॉम्पिटिशन करते हैं? इसलिए? मास्टोडन भी आज ब्लॉक कर दिया गया। ये कैसी फ्री स्पीच और हम किस दुनिया में जी रहे हैं? यहां क्या हो रहा है @elonmusk?

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट है 'कू'
पिछले महीने कंपनी के को फाउंडर मयंक बिद्वतका ने बताया था कि कू अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। इसके यूजर्स की संख्या 5 करोड़ (50 मिलियन) के पार निकल गई है।

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल कू ऐप भारत के अलावा अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, कनाडा, नाइजीरिया, यूएई, अल्जीरिया, नेपाल और ईरान सहित 200 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। कू 10 भाषाओं में उपलब्ध है।

मार्च 2020 में कू हुआ था लॉन्च
कू को मार्च 2020 में देशी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया था। कू को इसे बेंगलुरु की बॉम्बीनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। ऐप को भारत के ही अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका ने डिजाइन किया है।

ये भी पढ़ें- Nuclear Fusion अभी भी शायद दशकों दूर, नई सफलता इसके विकास को दे सकती है गति

संबंधित समाचार