आगरा: सील की गईं खोया बनाने की 7 इकाइयां
आगरा, अमृत विचार। ग्रामीणों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एसडीएम और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। कोयला और लकड़ी जलाकर खोवा तैयार कर रहीं 7 इकाइयों को सील कर दिया गया। सातों इकाइयां फतेहाबाद के गांव तालगढ़ी और मूसेपुर में थीं। बताते चलें कि फतेहाबाद के दूरदराज गांवों तक पहुंच गई पेठा इकाइयों की तरह खोवा बनाने वाली इकाइयां भी बड़ी संख्या में देहात में शुरू हो गई हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी प्रशासनिक कमेटी ने ऐसी इकाइयों पर कार्रवाई की है। यहां क्यूपला भट्ठी और बॉयलर में कोयला और लकड़ी जलाई जा रही थीं। उन्होंने कहा कि कोई भी इकाई इनका इस्तेमाल करती हुई पकड़ी गईं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें - Kanpur Nagar Nigam और KDA दफ्तर पहुंचेगा UP PCB का नोटिस, स्वीपिंग मशीन का रूट चार्ट नहीं दिए जाने पर होगी कार्रवाई
