Kanpur Nagar Nigam और KDA दफ्तर पहुंचेगा UP PCB का नोटिस, स्वीपिंग मशीन का रूट चार्ट नहीं दिए जाने पर होगी कार्रवाई
कानपुर नगर निगम के दफ्तर पहुंचेगा यूपी पीसीबी का नोटिस।
कानपुर नगर निगम और केडीए के दफ्तर यूपी पीसीबी का नोटिस पहुंचेगा। जिसके लिए स्वीपिंग मशीन का रूट चार्ट और एक हजार वर्ग मीटर से ज्यादा के प्लाट्स की जानकारी नहीं दिए जाने पर कार्रवाई होगी।
कानपुर, अमृत विचार। निजी वाहन या संस्थान ही नहीं बल्कि सरकारी अमला भी प्रदूषण को लेकर जिम्मेदार है। बार-बार लापरवाही और अनदेखी किए जाने पर यूपी पीसीबी (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) नगर निगम और केडीए को नोटिस जारी करने वाली है।
जिलाधिकारी ने पीसीबी के अधिकारियों को फौरन इस कार्रवाई को करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम और केडीए के अधिकारियों द्वारा यूपी पीसीबी द्वारा मांगी गई विशेष बिंदुओं की जानकारी को नहीं दिए जाने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है। एक्यूआई बढ़ने की वजह परिवहन विभाग की सुस्त कार्रवाई को भी माना गया है।
दरअसल, इन दिनों शहर में धुंध छाने की स्थिति बनी रहती है। नमी के इस मौसम में धूल के कण ज्यादा ऊपर नहीं जा पाते हैं और इस वजह से मौसम में धुंध की स्थिति पैदा हो जाती है। इसको लेकर पीसीबी की ओर से नगर निगम से स्वीपिंग मशीन के रूट के बारे में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन वह उसने अब तक नहीं दी। इसी प्रकार केडीए से भी एक हजार वर्ग मीट से अधिक के प्लाटों के बारे में पूछा गया था, केडीए ने भी पीसीबी को यह जानकारी नहीं दी।
डीएम के सामने जब पीसीबी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी तो जिलाधिकारी विशाख जी ने पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा को दोनों ही विभागों के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं परिवहन विभाग की कार्रवाई भी कमजोर दिखी, जिस पर अभियान को लेकर निर्देश जारी किए गए। इस दौरान एडीएम सिटी अतुल कुलार भी मौजूद रहे।
ये होगी सख्ती
- ट्रैफिक एवं परिवहन विभाग प्रदूषण वाहनों की सघन जांच कर लगाएगी जुर्माना
- गतिशील वाहनों के प्रदूषण प्रमाणपत्र की जांच होगी
- विभिन्न संगठनों के साथ लोगों को जागरूक करेंगे
- वाहन संचालन के समय कामर्शियल फिटनेश प्रमाणपत्र के साथ प्रदूषण प्रमाणपत्र की जानकारी देंगे
