भारतीय-अमेरिकी उद्यमी की घर में लगी आग, तान्या बथिजा की जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ह्यूस्टन। भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और उसके कुत्ते की 14 दिसंबर को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में उनके डिक्स हिल्स कॉटेज में आग लगने से जलकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें डिक्स हिल्स में कॉटेज में 14 दिसंबर को आग लगने की सूचना मिली। दो पुलिस अधिकारियों और एक सर्जेंट ने तान्या बथिजा (32) को बचाने की कोशिश की लेकिन आग बहुत भीषण थी।

1

 स्थानीय दमकल विभाग ने जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया तब तक तान्या की मौत हो चुकी थी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि बथिजा के फेफड़ों में धुआं भर गया था। सफोल्क काउंटी पुलिस विभाग ने बताया था कि प्रारंभिक जांच के बाद यह पाया गया कि आग लगने के पीछे कोई आपराधिक वजह नहीं थी।

 सफोल्क पुलिस विभाग के प्रमुख केविन बेयरर ने कहा, ‘‘बथिजा कार्ल्स स्ट्रेट पाथ पर अपने माता-पिता के घर के पीछे कॉटेज में रहती थीं।’’ उन्होंने बताया कि बथिजा के पिता गोबिंद बथिजा 14 दिसंबर को काम पर जाने से पहले जब व्यायाम करने के लिए उठे तो उन्होंने खिड़की के बाहर देखा और कॉटेज में आग लगी हुई देखी। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी पत्नी को उठाया। वे कॉटेज की तरफ दौड़े और अपनी बेटी को बाहर निकालने की कोशिश लेकिन आग बुरी तरह फैल गयी थी।’’ डिक्स हिल्स में तान्या बथिजा जाना-पहचाना नाम थीं। वह सफल उद्यमियों में से एक थी। उनका अंतिम संस्कार मेलोनी लेक फ्यूनरल होम में रविवार को सुबह 10 बजे किया जाना है। 

ये भी पढ़ें:- Ireland: भारतीय मूल के नेता लियो वराडकर बने दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री

संबंधित समाचार