मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति स्थापित की : अमित शाह 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शिलांग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति स्थापित की है जो कभी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था।

पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की स्वर्ण जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी ने पिछले आठ वर्षों में 50 से अधिक बार इस क्षेत्र का दौरा किया है और क्षेत्र की प्रगति का खाका तैयार किया है।

उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर को हिंसा तथा अलगाववाद के लिए जाना जाता था लेकिन पिछले आठ वर्षों में उग्रवादी गतिविधियों में 70 प्रतिशत की कमी आयी है।

सुरक्षाकर्मियों पर हमले भी 60 फीसदी तक कम हो गए हैं जबकि नागरिकों के हताहत होने की घटनाओं में भी 89 फीसदी की कमी आयी है। एनईसी पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी हैं। इस क्षेत्र में आठ राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं। 

ये भी पढे़ं : मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार: नरोत्तम मिश्रा

संबंधित समाचार