तुलसी कुमार और किडी का फ्यूजन ट्रैक 'Shut Up' रिलीज, गाना सुन थिरकने को हो जाएंगे मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। सिंगर तुलसी कुमार और घाना के म्यूजिक सेंसेशन किडी का पहला गाना 'शट अप' रिलीज कर दिया गया है। टी-सीरीज ने तुलसी कुमार और किडी का फ्यूजन ट्रैक 'शटअप' रिलीज किया है।इस गाने को जैक नाइट और साउंडमैनलोस के साथ तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया गया हैं, जबकि गाने के लिरिक्स किडी और भृगु पाराशर द्वारा लिखे गए हैं।

ये भी पढ़ें- नयनतारा की फिल्म कनेक्ट का हिंदी ट्रेलर रिलीज, अनुपम खेर बने हैं पादरी 

आदिल शेख द्वारा निर्देशित इस गाने को केरल की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया है। तुलसी कुमार ने कहा, शटअप वास्तव में एक प्यारा सफर रहा है। इस गाने के लिए किडी और मेरे विचार मिलने से लेकर इसकी शूटिंग तक सब कुछ एक सपने जैसा लगता है। किडी और मैं पूरी तरह से अलग कल्चर से आते हैं और म्यूजिक ही एक ऐसा जरिया है जिसने हमें जोड़े रखा है। वह एक हीरा है, इस वीडियो को शूट करने की प्रक्रिया एक एडवेंचर की तरह थी क्योंकि हमने सचमुच 2 दिनों में वीडियो शूट किया जिसके लिए पूरा अनुभव एक रोलरकोस्टर की तरह महसूस हुआ और किडी के साथ यह एक मजेदार सफर बन गया। 

इस गाने को बहुत प्यार और जुनून के साथ बनाया गया है, हम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि इसके इंडियन वर्जन को भी ओरिजनल की तरह ही लोगों का बहुत सारा प्यार और तारीफ मिले। किडी ने कहा, तुलसी कुमार टैलेंट की खान हैं और जब मुझे पहली बार 'टच इट' को फिर से बनाने का विचार आया तो मैं पूरी तरह से दंग रह गया। तुलसी के सहयोग से इंडियन वर्जन 'शट अप' ने मुझे पूरी तरह से उत्साहित कर दिया क्योंकि ये पूरा गाना भारत के अलग अलग रंगो को दर्शता है। यह न केवल सुनने में अच्छा लगता है, बल्कि इसने वीडियो को भी ग्रैंड बना दिया। भारतीय सार को सही मायनों में कैप्चर करते हुए, मुझे उम्मीद है कि दर्शक पिछले वाले की ही तरह इस वर्जन पर भी अपना खूब प्यार लुटाएंगे। 

कंपोजर तनिष्क बागची ने कहा, शट अप इस बात का सुबूत है कि म्यूजिक एक यूनिवर्सल भाषा है। दो संस्कृतियों, दो अलग-अलग शैलियों को एक साथ लाना एक अच्छा अनुभव था। यहां तक कि म्यूजिक वीडियो भी प्यारा है और तुलसी कुमार और किडी दोनों ने इस जोशिले गाने के लिए शानदार काम किया।

ये भी पढ़ें- विक्की कौशल ने डांस मूव्स से रैंप पर जमाया माहौल, Video देख थिरकने लगेंगे पैर

संबंधित समाचार